द्वावा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद दरवाजे पर खड़ी पिकअप उठा ले गए चोर

*द्वावा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद*
_दरवाजे पर खड़ी पिकअप उठा ले गए चोर_
रिपोर्ट कौशलेश सिंह
द्वावा क्षेत्र में आजकल चोरों के हौसले बुलंद हो गये है जहां आए दिन चोरी की घटनाएं आम हो गई हैं जिससे क्षेत्र की जनता डर के माहौल में जीने को विवश है
इन चोरों को पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरा तथा मौके पर सोए हुए व्यक्तियों से कोई डर नहीं है ।
आए दिन किसी का कोई ना कोई सामान रात में गायब हो जा रहा है क्षेत्र की जनता इन चोरी की घटनाओं से लगभग त्रस्त सी हो गई
ताजा घटना एकौना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा हौलीबलिया का है जहां हौली बलिया निवासी ऋषिकेश गुप्ता पुत्र संतु गुप्ता का पिकअप बोलोरो अज्ञात चोरों ने सुबह करीब 3:30 पर घर के सामने से ही उठा ले गए। सुबह जब ऋषिकेश गुप्ता शो कर जगे तो देखा कि उनकी पिकअप गायब है
जिसकी सूचना उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन थाना एकौना में दी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लोगों से पूछताछ तथा जांच पड़ताल शुरू कर दिया थानाध्यक्ष एकौना ने हमारे प्रतिनिधि को बताया की गायब हुई पिकअप जनपद संत कबीर नगर से खरीद कर लाई गई थी जिसका अभी ट्रांसफर नहीं हुआ है मामला सज्ञान में है और जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
आपको बताते चले की एकौना थाना क्षेत्र मे ऐसी चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है।
लगभग सालों से ऐसी घटनाएं घटती जा रहे हैं जिसमें पीड़ितों को सिर्फ आश्वासन मिलता है ऐसी ही एक घटना एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम सभा एकौना निवासी कृष्ण मुरारी पाण्डेय के यहां 20 फरवरी को घटित हुई जिसमें सीसीटीवी के सामने से ही चोरों ने ट्रैक्टर की बैटरी निकाल ले गये उक्त मामले में पुलिस ने कई लोगों को थाने तो लाया लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकाल सकी अब मामला लगभग ठंडे बस्ते की ओर है।
एकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसी ही दूसरी घटना को 26 मार्च को चोरों ने अंजाम दिया जिसमें ग्राम सभा भेडी बकरुआ के ग्राम सचिवालय का ताला तोड़कर वहां से ग्राम सभा की दस्तावेज तथा कीमती सामग्री लेकर कर चंपत हो गए मामले में शीघ्र ही निस्तारण का आश्वासन मिलने के बाद भी घटना में कोई निष्कर्ष नहीं निकला
ऐसी ही घटना विरेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान पाण्डेय माझा के यहां 10 मार्च घटी जहां चोरों ने ट्रैक्टर की बैटरी निकाल ली
11 मार्च को ग्राम सभा नारायणपुर निवासी जन्ने राव ट्रैक्टर से चोरों ने बैटरी निकाल ली
वहीं सोहन गुप्ता ट्रैक्टर को ले जाने का प्रयास चोरों द्वारा किया गया कामयाब नहीं होने पर ट्रैक्टर की बैटरी उठा ले गए
ऐसे ही नगवां खास नारायणपुर एकौना आदि कई गांवों में ट्रैक्टर की बैटरी मोटर हैण्डपम्प आदि की चोरी होती रहती है लेकिन चोर पुलिस की पहुंच से दूर रहते हैं । और जनता आतंक के साए में जीती है।
ऐसे में द्वाबा के गलियों में एकौना पुलिस कार्य कुशलता तथा दक्षता पर सवालिया निशान उठाना प्रारंभ कर दिया है।
क्षेत्र की जनता का कहना अगर समय रहते जनपद देवरिया के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा इन मामलो संज्ञान में लेकर उचित निर्देशन देकर पीड़ितों को न्याय तथा चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाएंगे तो हम लोग कब तक इस तरह से चोरो और चोरी की घटनाओं डर-डरकर रहेंगे