पीएम मोदी-सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला आरोपी गिरफ्तार
*पीएम मोदी-सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाला आरोपी गिरफ्तार*
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अपलोड किया गया।नगर के एक युवक ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उसहैत कस्बे के वार्ड नंबर पांच के रहने वाले टिंकू राठौर का कहना है कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। वह भाजपा के मंडल मंत्री हैं। अभी दो दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित होता देखा था। यह आपत्तिजनक वीडियो उसहैत थाना क्षेत्र के गांव भुंडी निवासी निशरत खान की फेसबुक आईडी पर पोस्ट किया गया था।
टिंकू राठौर का कहना है कि उस वीडियो में निशरत खान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोल रहा था। उसके शब्द सुनकर उन्हें काफी दुख हुआ। इसके बाद उन्होंने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि इसमें तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।