धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजा पाठ , हवन पूजन कर श्री राम लाल की आरती
 
                धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूजा पाठ , हवन पूजन कर श्री राम लाल की आरती
एकौना
। अयोध्या में भगवान श्री राम के आगमन पर लोगों में आस्था का जन सैलाब  दिखाई दिया। प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा। ग्राम सभा एकौना   के बाबा सरयू दास रामजानकी मन्दिर  परिसर में भक्तो ने अखंड  हरिकृर्तन
का आयोजन किया  साथ ही भेड़ी  बकरूआ  सराव   बैंदा धर्मपुर आसपास क्षेत्र के  गांव गांव घर-घर मंदिर मंदिर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राम भक्तों ने भक्ति भाव से भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पूजा अर्चन कर  वैदिक विधि विधान से हवन पूजन किया। मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ सहित   हरिकृर्तन  प्रभु श्री राम की महा आरती में राम भक्तों की भीड़ रही। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह से ही प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में भक्तों ने भक्ति भाव से भगवान की आराधना की। कस्बा रूद्रपुर के ठाकुरद्वारा मंदिर , प्राचीन शिव मंदिर , राम जानकी मंदिर सहित अन्य जगहों पर भी प्रभु श्री राम के आगमन पर जगह-जगह कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण की गई।
 
                         
                                 
                                 
                                