सीडीओ की अध्यक्षता में समस्त शिक्षको के साथ आयोजित किया गया ऑनलाइन सत्र

*सीडीओ की अध्यक्षता में समस्त शिक्षको के साथ आयोजित किया गया ऑनलाइन सत्र*
*बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से की गई चर्चा*
*जनपद में अध्यापकों हेतु कंट्रोल रूम किया जाएगा स्थापित*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
_*देवरिया
18 जनवरी।*_ मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में समस्त शिक्षकों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के साथ ऑनलाइन सत्र आयोजित किया गया। ऑनलाइन सत्र में बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। परिषदीय विद्यालयों का बदलता हुए स्वरूप अध्यापकों को बताया गया तथा टाइम एण्ड मोशन स्टडी का पालन करने हेतु समस्त अध्यापकों को निर्देशित किया गया।
उक्त सत्र में निर्देशित किया गया कि सभी अध्यापक अनिवार्य रूप से प्रार्थना सभा में उपस्थित रहें और महापुरुषों की जयंती के अवसर पर छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के विषय में बताया जाए तथा समय सारणी बनाकर कक्षाएं संचालित की जाए। समस्त शिक्षक ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही अवकाश लें। ऑफलाइन अवकाश किसी भी दशा में मान्य नहीं है। आगामी सत्र 2024-25 में स्कूल चलो अभियान को व्यापक रूप से संचालित करते हुए अपने ग्राम सभा के समस्त बच्चों का प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में करायें। विद्यालय में एक डैशबोर्ड बनाया जाए जिस पर बालक – बालिका नामांकन एवं प्रतिदिन की उपस्थिति अंकित करे। समस्त छात्राओं का आधार बनवाना सुनिश्चित करें और डीबीटी के माध्यम से जिन छात्र-छात्राओं को धनराशि प्रेषित की गई है उनका यूनिफार्म युक्त फोटो अपलोड करें।
विभाग के द्वारा सभी विद्यालयों में टैबलेट उपलब्ध कराया गया है जिसका सकारात्मक उपयोग विभिन्न विभागीय कार्यों में किया जाए। समस्त अध्यापक जन समुदाय के सहयोग से अपने विद्यालय में स्मार्ट कक्षाओं को स्थापित करने हेतु प्रयास करें। विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई आधारशिला क्रियान्वयन सुंदर्शिका के अनुसार शिक्षण कार्य किया जाए तथा अध्यापक टी०एल०एम० का अधिक से अधिक प्रयोग करें। निपुण लक्ष्य के प्राप्त करने हेतु कार्य करें। बच्चों को पुस्तकालय के प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करें तथा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करें। विद्यालयों के सफल संचालन हेतु 5 + 5 प्वाइंट टूल किट का पालन करें। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लक्ष्य के अनुसार नामांकन सुनिश्चित करते हुए उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भी प्रवेश सुनिश्चित करें। बालिकाओं में कंप्यूटर दक्षता को बढ़ाने हेतु रोटेशन के आधार पर कंप्यूटर का प्रयोग करने हेतु अवसर दें। यू डायस पोर्टल का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण करें। विद्यालय के भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाएं जिससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के वातावरण को बेहतर बनाया जा सके। कंपोजिट स्कूल ग्रांट का यथोचित प्रयोग करें।ए०आर०पी० के द्वारा प्रत्येक माह निर्धारित लक्ष्य के अनुसार यूनिक विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करें। जनपद में अध्यापकों हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जिस पर अपराह्न बजे से 05 बजे के मध्य फोन करके अध्यापक अपनी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं। कंट्रोल रूम 26 जनवरी 2024 से संचालित किया जाएगा।