गोदाम पर हुई मारपीट में एक पर मुकदमा दर्ज
*गोदाम पर हुई मारपीट में एक पर मुकदमा दर्ज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित सरकारी गोदाम पर एक व्यक्ति द्वारा गोदाम का कागज फाड़ देने मे पुलिस ने राम मनोहर के तहरीर पर एक व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया
राम मनोहर निवासी जोत सेमरौना ने दिये गये तहरीर मे कहा कि मेरे पिता इंदु यादव सरकारी गोदाम पर कार्य कर रहे थे जहां अनिल यादव पुत्रदीप यादव निवासी सिलहटिया बारी ने गोदाम का कागज फाड़ दिया और हाथापाई करने लगे जहां बीच बचाव करने पर मारा पीटा और धमकी देने लगे
 जिस पर पुलिस ने अनिल यादव के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
 
                         
                                 
                                 
                                