मांग पूरी न होने पर अगले माह से कोटेदार रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रामकुमार सिंह

*मांग पूरी न होने पर अगले माह से कोटेदार रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रामकुमार सिंह*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*राशन वितरण मे बांह पर काली पट्टी बांधकर कोटेदारों ने जता रहे है विरोध*
रूद्रपुर देवरिया कोटेदार अपने मानदेय /कमीशन को लेकर लाम बंद हो गए हैं जिसको लेकर अगले माह जनवरी में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे तथा दिसंबर माह में राशन वितरण अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताएंगे
यह जानकारी ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने दी
उन्होने कहा जनपद भर के कोटेदार माह दिसम्बर मे बांह पर काली पट्टी बांधकर कार्डधारकों मे राशन वितरण कर रहे है
अगर सरकार को दिए गए पत्रक में मेरी मांगे पूरी नही हुई तो एक जनवरी से हड़ताल करेंगे।
उन्होने कहा एक देश एक कार्ड केन्द्र सरकार का नारा है। ऐसे में पूरे देश मे राशन डीलरों का कमीशन भी एक समान होना चाहिए जबकि ऐसा नहीं है देश के अलग-अलग राज्यों में भिन्न भिन्न कमीशन मिल रहा है। इसमे सबसे कम कमीशन उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को मिलता है जिससे उत्तर प्रदेश के 80 हजार कोटेदारों को परिवार का भरण पोषण नही हो पा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोटेदारों की मांग को जायज को रखते हुए बीते दिनों दिल्ली मे बैठक करते हुए केंद्र सरकार से कमीशन की मांग की। संगठन की मांग को मजबूती देने के लिए दिसंबर माह में कोटेदार काली पट्टी बांधकर राशन वितरण कर रहे हैं । उन्होंने चेताया कि यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे