एशियन का नकली पेंट वेचने मे तीन दुकानदारो पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
*एशियन का नकली पेंट वेचने मे तीन दुकानदारो पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर पुलिस में नकली एशियन पेंट बेचने की शिकायत पर क्षेत्र के तीन दुकानदारो के वहां से नकली पेंट बरामद कर कंपनी के एजेंट के तहरीर पर तीन दुकानदारों पर कॉपीराइट एक्ट व आईपीसी धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है
मालूम हो कि रुद्रपुर क्षेत्र में नकली एशियन पेंट बेचने की शिकायत कंपनी के एजेंट इन्चेल्टीगेटिंग ऑफिसर मनोज कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक से की थी जहां बुधवार के सायं रुद्रपुर पुलिस एस आई चंद्रशेखर यादव कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार व जियालाल ने एशियन कंपनी टीम के साथ रुद्रपुर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रामलक्षन से प्रेमचंद निषाद हार्डवेयर के वहां से एशियन पेन्ट की 7 बाल्टी लक्ष्मीपुर रामलक्षन के हाजी ट्रेडर्स के वहां से 13 बाल्टी लक्ष्मीपुर लुअठई के शिवाजी गुप्ता हार्डवेयर के यहां से 17 बाल्टी नकली एशियन पेंट बरामद थाने ले आई थी
जहां आज गुरूवार को कंपनी के इन्चेल्टी गेटिंग ऑफिसर मनोज कुमार सिंह व आदित्य कुमार सिंह के तहरीर पर पुलिस ने उक्त तीनों दुकानदारों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट धारा 63, 65 व आईपीसी धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है
रामलक्षन चौकी इंचार्ज/ विवेचक अनिल तिवारी ने बताया कि कंपनी के एजेंट तहरीर पर उक्त दुकानदारो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है मामले की जांच की जा रही है