*एड्स का जागरूकता व बचाव ही विकल्प-प्रो. बृजेश पाण्डेय

*एड्स का जागरूकता व बचाव ही विकल्प-प्रो. बृजेश पाण्डेय*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस पर रामजी सहाय पी जी .कालेज मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया,
प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि एड्स से अब डरने की जरूरत नही है बल्कि सावधान रहने की जरूरत है, जागरूकता और जानकारी ही इसका एक मात्र इलाज है
डॉ. मनीष कुमार ने एड्स के इतिहास पर प्रकाश डाला,
डॉ. शरद वर्मा ने कहा कि एड्स का रोगी तिरस्कार का नही बल्कि सहानुभूति का पात्र होता है,उसके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए
डॉ सुधीर श्रीवास्तव व डॉ. मनीष कुमार ने एड्स के कारण और उससे बचाव के उपाय पर विस्तृत चर्चा की,
कार्यक्रम में मदीना खातून शिवानी,अदिति,रोशनी,गुड़िया,नेने भी विचार व्यक्त किया,
अध्यक्षता कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशु तोष कुमार सिंह व संचालन डॉ अजय कुमार पांडेय ने किया,
धन्यवाद ज्ञापन डॉ गौरव कुमार पांडेय ने दिया