समाधान में विद्युत विभाग ने 3210 पंजीकरण कर लगभग छः करोड़ किया जमा

*समाधान में विद्युत विभाग ने 3210 पंजीकरण कर लगभग छः करोड़ किया जमा*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*सरकार की योजना में पहले आवे पहले पावे के तहत छुट का लाभ उठाएं राकेश वर्मा*
रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार व ऊर्जा विभाग द्वारा सभी श्रेणी के वर्गों को एक मुफ्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओ को सरचार्ज के दिये छुट में 8 नवंबर से लागू योजना मे विद्युत वितरण मंडल गौरी बाजार ने अपने पांचो उपकेंद्र पर लगभग 3210 उपभोक्ताओं का पंजीकरण कर 6.22 करोड रुपए जमा कराया है
इसकी जानकारी विद्युत वितरण मंडल गौरी बाजार के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार वर्मा ने देते हुए बताया कि गौरी बाजार डिवीजन के उपकेन्द गौरी बाजार में 950 उपभोक्ता उपकेन्द्र रुद्रपुर मे 800 उपभोक्ता,उपकेन्द्र बैतालपुर मे 710 ,उपकेन्द्र पकड़ी मे 350 उपकेन्द्र देसही में लगभग 400 उपभोक्ता ने पंजीकरण कराया है जहां विभाग द्वारा अब तक कुल लगभग 6.22 करोड रुपए जमा कराया गया है
एक्सियन राकेश वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा देने हेतु विद्युत उपकेंद्र पर जमा काउंटरों की संख्या बढ़ाने के साथ सभी उपकेदो के अंतर्गत चौराहों पर विभाग के उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता द्वारा कैंप लगाकर पैसा जमा के साथ लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उपभोक्ता पहले आने पहले पावे की तर्ज पर सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ अवश्य लें
*रूद्रपुर उपकेंद्र में सर्वर डाउन होने से हलकान रहे उपभोक्ता*
सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की दी गई सर चार्ज में छूट पर उपकेद्रों पर उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है जहां टेलीकॉम भी दगा दे गई रुद्रपुर उपकेंद्र पर सोमवार व मंगलवार सर्वर डाउन होने से उपभोक्ताओं की अधिक भीड़ देखी गई