दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पर आधा दर्जन जोड़ों ने रचाई शादी परिजनो ने दिया आशीर्वाद

*दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पर आधा दर्जन जोड़ों ने रचाई शादी परिजनो ने दिया आशीर्वाद*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर स्थित दूग्धेश्वर नाथ मंदिर में कार्तिक शुक्ल पक्ष में देव दीपावली पर आज दूधेश्वर नाथ मंदिर परिसर में क्षेत्र के आधा दर्जन वर वधु ने वैतिक रिति रिवाज से शादी रचाई जहां उपस्थित परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद दिया इस दौरान परिजनो द्वारा नाश्ता भोजन का भी व्यवस्था दिखाई दिया
आज सोमवार को लग्न के शुभ मुहूर्त तेज होने के कारण दूग्धेश्वर नाथ मंदिर खचाखच भरा रहा जहां दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के विष्णु मंदिर धर्मशाला आदि जगहों पर क्षेत्र के आधा दर्जन बर वधु एक दूसरे के होकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया जहां पर परिजनों ने भोजन नाश्ता का भी व्यवस्था देखा गया
मालूमों की मंदिरों में शादी का चलन बढ़ता जा रहा है ऐसे में दुनिया के दिखावे में बढ़ रहे खर्च पर भी रोक लग रही है