ढाई घंटा की जगह चार घंटा विद्युत आपूर्ति रही बाधित

*ढाई घंटा की जगह चार घंटा विद्युत आपूर्ति रही बाधित*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर के महीगंज स्थित 132 केवी पावर हाउस पर अनुरक्षण कार्य रविवार के लिए 11:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक ढाई घंटा के लिए 220 के वी के उपखंड अधिकारी इंजीनियर राजेश कुमार द्वारा शटडाउन की जानकारी विद्युत उपभोक्ताओं को अखबार व सोशल मीडिया माध्यम से दी गई थी लेकिन विद्युत आपूर्ति 10:30 बजे से 4:00 बजे तक यानी लगभग 4:30 घंटा बाधित रही जिससे उपभोक्ता अधिकारियों द्वारा बताए गए समय के बाद परेशान दिखे