न.पं. मे सेम व पुराने इटे से हो रहा है नाली रिपेयरिंग का कार्य

*न.पं. मे सेम व पुराने इटे से हो रहा है नाली रिपेयरिंग का कार्य*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के विकास हेतु नगर पंचायत द्वारा रुद्रपुर नगर में लगभग एक दर्जन नाली स्लैव आदि रिपेरिग पर कार्य कराया जा रहा है जिसमें कार्य मानक के विपरीत होने से सवाल उठ रहे हैं
रुद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड में सेवा आश्रम नर्सिंग होम के पास हो रहे नाली रिपेयरिंग कार्य में पुराने टुटे नाली से निकले ईट कुछ नया सेम ईट लगाकर मानक के विपरीत कार्य कराया जा रहा है इस संबंध में आधिशासी अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क करना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला