पुरानी रंजिश को लेकर खेत में किसान की हुई हत्या

*पुरानी रंजिश को लेकर खेत में किसान की हुई हत्या*
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
*हत्या मे छः नामजद कुछ अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार*
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़रा में शनिवार की रात्रि खेत में पानी का पलेवा करने गये किसान की मौत हो गई जहां सुबह लोगों को पता लगने पर पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुये जांच में जुट गई
जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिड़रा निवासी किसान चंद्रशेखर यादव उम्र 55 वर्ष पुत्र राजवल सिवान पर अपने खेत में पलावा करने हेतु मोटर लगाए थे जहां वह शनिवार की रात्रि पानी चलाने गए थे रात्रि में वापस न आने पर सुवह परिजन सुबह खेत में पहुंचे तो वह मृत्यु अवस्था में मिले जहां लोगों ने पुलिस की सूचना दी मौके पर थाना प्रभारी नवीन चौधरी पहुंचकर घटना की जांच में लगे सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव पहुंचकर अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी
मृतक के बेटे की दी गई तहरीर पर पुलिस ने छः नामजद साहित अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जिसमें पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि मदनपुर थाना क्षेत्र के पिड़रा में हुई हत्या के संबंध में मृतक पुत्र के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है मृतक अपने खेत में पानी चलाने गया था जहां मृत अवस्था में मिला प्रथम दे दृष्टया शव देखने पर उसके सर पर गंभीर चोट लगे थे
*मृतक के पुत्र के तहरीर पर छः नामजद साहित कुछ अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार*
जमीनी रंजिश में चंद्रशेखर यादव की हुई हत्या में उसके पुत्र रामनिवास के तहरीर पर पुलिस ने छः नामजद साहित कुछ अज्ञात विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मृतक के पुत्र ने पड़ोसी गांव जोगिया के कुछ लोगों पर जमीनी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए कई बार पुलिस में प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु कोई सुनवाई नहीं हो