बाइक कि ठोकर से घायल महिला का पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
बाइक कि ठोकर से घायल महिला का पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कुरैती में बीते माह अनियंत्रित बाइक से घायल महिला के तहरिर पर पुलिस ने बाइक सहित अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है कुरैती निवासी राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय हरेंद्र ने दिए गए तहरीर में कहा कि 20 सितंबर को अपने पुत्र के साथ खोरमा में दवा कराने जा रही थी कि ग्राम बौरडीह में निरंकारी स्कूल के सामने तेज गति से आ रही बाइक ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गई जो अपना इलाज के डी अस्पताल देवरिया में करा रही थी
पुलिस ने राजकुमारी के तहरीर पर बाइक यूपी 52 BS 2753 सहित अज्ञात चालक के विरुद्ध 279 338 337 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया