विधायक ने किया डॉ अमरनाथ मल्ल डायग्नोसिस सेंटर का उद्घघाटन

विधायक ने किया डॉ अमरनाथ मल्ल डायग्नोसिस सेंटर का उद्घघाटन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के बस स्टेशन स्थित डॉक्टर अमरनाथ मल्ल डायग्नोसिस सेंटर का का उद्घघाटन शनिवार को विधायक /पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने किया
जयप्रकाश निषाद ने कहा कि केन्द सरकार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में अंतिम पायदान के व्यक्ति तक को लाभ दिया जा रहा है जहां गरीब से गरीब व्यक्ति सरकार की 5 लाख रुपए तक के योजना का मुक्त लाभ ले सकेंगे यह योजना का लाभ डा अमरनाथ मल्ल डायग्नोसिस सेंटर में भी मिलेगा
संचालक डॉक्टर सुशील कुमार माल्ल देते हुए बताया कि हमारे नए डायग्नोसिस सेंटर में 4D कलर ड्राफ्ट अल्ट्रासाउंड तथा हाईटेक डिजटल एक्सरे के साथ आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा
उद्घघाटन समारोह में डॉक्टर सतीश जायसवाल विकास गौतम हरिशंकर त्रिपाठी राणा प्रताप सिंह सतेंद्र राव सहित क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे