समाधान दिवस में छाए रहे राजस्व के मामले 52 प्रार्थना पत्र में मात्र एक का निस्तारण

समाधान दिवस में छाए रहे राजस्व के मामले 52 प्रार्थना पत्र में मात्र एक का निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
समाधान दिवस में फरियादी के लेखपाल की उपस्थिति जरूरी
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह के अध्यक्षता में हुआ जहां कुल 52 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें राजस्व के मात्र एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण हुआ
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आदेश पर फरियादी के साथ लेखपाल भी दिखे जहां जिलाधिकारी ने दोनों की बात सुनते हुए गलत लेखपालों को फटकार भी लगाया
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मानसा के अनुरूप फरियादियों को न्याय पारिर्दशिता पूर्ण होनी चाहिए
जिलाधिकारी ने कहा प्रार्थना पत्र का निस्तारण समयबद्ध समय में करें इस बार तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों के साथ लेखपाल को भी बुलाया जहां लेखपाल जिलाधिकारी के समक्ष फरियादियों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए लेखपालों को फटकार भी लगायी
समाधान दिवस में राजस्व के 29 पुलिस के 13 विकास के दो खाद एवं रसद के तीन समाज कल्याण एक अन्य चार के मामला आए जिसमें राजस्व की एक का निस्तारण हुआ
समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एस डी एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अशुमन श्रीवास्तव एक्सियन गौरी बाजार राकेश वर्मा पी डब्लू डी एक्सियन राजेश कुमार मुरव्य चिकित्सा अधिकारी सहित अधिकारी उपस्थित थे