न.पं.में पड़ी निविदा को ए.डी एम में दिया जांच कर खोलने का आदेश
न.पं.में पड़ी निविदा को ए.डी एम में दिया जांच कर खोलने का आदेश
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत में नगर के विकास कार्य हेतु निकाली गई निविदा में अब तक न खोले जाने के संबंध में रुद्रपुर के रामचक निवासी शिव शंकर यादव ने अपर जिलाधिकारी को एक पत्र देकर पारिर्दशिता पूर्ण निविदा को खोलने की मांग की जिस पर एडीएम ने अधिशासी अधिकारी रुद्रपुर को परीक्षण का नियम संगत कार्रवाई करने को कहा
रामचक निवासी शिव शंकर यादव ने दिए गए पत्र में नगर पंचायत के निविदाओ में पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य वित्त आयोग से 70 कार्य 14वां वित्त आयोग से 8 तथा 15 वां वित से पांच अदत निर्माण कार्य 15 दिन के अंदर शुरू कराना था जिसका आदेश आधिशासी अधिकारी को पूर्व से ही निर्गत है जो हीला हवाली कर 9.10.23 को निविदा आमंत्रित की गई जिसमें 4.11.23 को टेंडर फॉर्म जमा कर टेंडर खोलने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन आज तक टेंडर नहीं खोला गया जिससे नगर पंचायत की मनसा में बेईमानी झलक रही है
उन्होंने ए डी एम से कमेटी बनाकर जनहित के कार्य को देखते हुए निविदा खोलने की मांग की