पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी तिवारी टोला निवासी विनोद गुप्ता ने रुद्रपुर कोतवाली मैं तहरीर देखकर मोती पाकड़ हाटा कुशीनगर के निवासी पवन गुप्ता पर अपनी पुत्री के मारने पीटने तथा दहेज मांगने का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने पति समेत पांच के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया विनोद गुप्ता निवासी रुद्रपुर ने दिए गए तहरीर में कहा कि तीन 12 .2017 को मोती पाकड़ हाटा कुशीनगर निवासी पवन गुप्ता पुत्र मेंही गुप्ता के साथ हम अपनी पुत्री की धूमधाम से सामर्थ के अनुसार दान दहेज देकर शादी किया था जहां उनके पति समेत परिजन दान दहेज के लिए मारने पीटने लगे और गाड़ी की मांग करने लगे जिसकी सूचना मैंने पुलिस को जहां पुलिस ने इस बात की तसदीक की तो उन्होंने पारिवारिक मामला बताया मैं पुनः उन लोगों के पास गया जहां वह लोग विदाई नहीं कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दिए जिस पर पुलिस ने पवन गुप्ता साम कवाड़ी महेश साहू गौरी शंकर गणेश निवासी मोती पाकड़ हाटा कुशीनगर के विरुद्ध 323 504 506 498 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया