मारपीट में पुलिस ने चार पर किया मुकदमा दर्ज
मारपीट में पुलिस ने चार पर किया मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इमलिया में जमीन पर गोबर रखने को लेकर हुये विवाद व कहा सुनी मे हुयी मारपीट में पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है इमलिया निवासी जोनिया देवी पत्नी शीतल यादव ने दिए गए तहरीर में कहा कि 9 नवंबर को 6:00 बजे हम अपने हिस्से के जमीन में गोबर रखने गए थे जहां गांव के ही इस्रावती देवी ,कृपा, मंगल व संदीप ने गाली गुप्ता देते हुए लात मुक्को से मारा जहां पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया