चोरो ने नकब लगाकर लाखों के समान पर किया हाथ साफ
चोरो ने नकब लगाकर लाखों के समान पर किया हाथ साफ
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया सुरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरडीहा दल मे सोमवारो की रात्री चोरो ने एक मकान मे नकव लगाकर सोने चांदी के समान सहित नगद रुपया पर हाथ साफ कर किया
जानकारी के अनुसार सुरौली थाना क्षेत्र के बरडीहा दल मे सब्बूल अन्सारी की टीन सेट मकान है जहा सोमवार की रात्री चोरो ने पीछे से नकब लगाकर
दो पीस सोने की अंगुठी, पायजेब, सहित नगद बीस हजार रुपया चोरी कर लिया
मालूम हो कि 16 नवम्बर को सब्बूल अन्सारी की लड़की खलीमा खातून की सगाई है