विवाहिता के मृत्यु पर चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
विवाहिता के मृत्यु पर चार के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम जोडउरा वटुलही निवासी प्रदीप कुशवाहा सहित चार के विरुद्ध पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है
मालूम हो कि दीपावली के दिन सोनमती कुशवाहा उम्र 24 वर्ष की सन्दिग्ध परिस्थिति में शव कमरे में पंखे से कुंडी से लटकता मिला था
जहा लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही नायव तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी रामलक्षन चौकी प्रभारी अनिल तिवारी अपने हमराही के साथ पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजवाया था
जहां आज मृतक विवाहिता सोनमती के पिता स्वामीनाथ कुशवाहा निवासी देसाई देवरिया थाना रामपुर कारखाना ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर विवाहिता के पति सहित परिजन के चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया और तहरीर मे कहा कि शादी के बाद से परिजन पैसा की मांग करते रहे जहां पैसा न देने पर मानसिक प्रताड़ना कर उसकी हत्या कर दी पुलिस ने पति प्रदीप कुशवाहा सहित परिजन के चार लोगों पर 498 ए 304 वी 504 3/4 दहेज प्रथा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया