पुलिस ने अवैध लकड़ी काटते एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस ने अवैध लकड़ी काटते एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया गौरी वाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेखूई के उसरहा टोला से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को लकड़ी काटते हुए गिरफ्तार किया जिसके पास लकड़ी के 20 बूटा सहित औजार बरामद किया
पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक ललन प्रसाद कांस्टेबल विश्वजीत यादव के साथ धनतेरस व दीपावली के त्यौहार को लेकर गस्त पर थे कि मुखबिर के सूचना पर से सेसुई के उसरी टोला त्रिवेणी केवट के घर के पास एक व्यक्ति को इलेक्ट्रिक आरा मशीन से लकड़ी काटते हुए गिरफ्तार किया जिसके पास से इलेक्ट्रिक मशीन टागी तथा लकड़ी के 20 बोटा बरामद किया जिसे वहीं के निवासी परदेसी को लकड़ी का वोटा निगरानी के लिए सुपुर्द करते हुए दीपक कुमार निषाद पुत्र अमरनाथ को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया