विभागीय संवेदनहीनता से चार दिन से अंधेरे में ग्रामीण

विभागीय संवेदनहीनता से चार दिन से अंधेरे में ग्रामीण
ग्राम हौलीबलिया में मंगलवार दिनाँक 07-11-2023 से विद्युत ट्रांफार्मर जला हुआ है,आज चार दिनों से पूरा गांव अंधेरे में है,विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को तत्काल सूचना दिया गया,लेकिन अभीतक कोई कार्रवाई न होने के कारण ग्रामवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है,अगर कलतक दीपावली से पहले ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो ग्रामीणों का कहना है कि कराकोल से रुद्रपुर सड़क को जाम कर विद्युत विभाग के लापरवाह अधिकारियों व करचारियों के खिलाफ धरना देंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।