सेंट जेवियर्स कॉलेज में रंगोली के साथ ग्रीन एंड क्लीन दिवाली व बोर्ड डेकोरेशन का हुआ आयोजन

सेंट जेवियर्स कॉलेज में रंगोली के साथ ग्रीन एंड क्लीन दिवाली व बोर्ड डेकोरेशन का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर-देवरिया रुद्रपुर नगर स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज में दीपावली उत्सव मैं रंगोली व ग्रीन एंड क्लीन दिवाली व बोर्ड डेकोरेशन का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
आयोजन की शुरुआत रंगोली प्रतियोगिता तथा दीपोत्सव के साथ की गई।
विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई यह क्रिकेट विश्वकप की रंगोली राष्ट्रीयता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही थी साथ ही दीपोत्सव का आयोजन कर बढ़ते प्रदूषण से पर्यावरण में हो रहे नुकसान को रोकना तथा एक स्वच्छ एवं खुशहाल वातावरण का निर्माण करने का एक संदेश दिया गया। इसके लिए परिसर में ग्रीन एंड क्लीन दिवाली बोर्ड डेकोरेशन का आयोजन भी किया गया।
विद्यालय संचालक रौशन जयसवाल ने बच्चों को अंधकार रुपी अज्ञानता को दूर कर अपने अंदर ज्ञान रुपी प्रकाश का निर्माण कर एक उज्जवल भविष्य बनाने की शुभकामनाएँ दी
बच्चों द्वारा बनाए गए रंगीन दीये आकर्षण का केंद्र रहे। उमंग, हर्षिता, जेसिका, अनामिका, अमृता, श्रेयांस, प्रगति, औनिक, गौरी, सौभाग्या, मुस्कान, जोहरा, नंदिनी आदि विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विभिन्न- विभिन्न कृति उत्सव के उत्साह में रंग बिखेर रही थी।
संचालक प्राचार्य अमित पटवा ने किया गया।