न.पं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदो के साथ किया छठ घाट का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश

न.पं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदो के साथ किया छठ घाट का निरीक्षण दिया आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया हिंदुओं के आस्था का प्रतीक छठ के त्यौहार को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने गुरुवार को नगर पंचायत के सभासद व कर्मचारियों के साथ बथुआ रिवर फ्रंट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को साफ सफाई एवं लाइट के लगाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया
गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने बथुआ रिवर फ्रंट पर अपने सभासदो व कर्मचारियों के साथ पहुंचे जहां कर्मचारियों को साफ सफाई के साथ लाइट लगाने का आवश्यक निर्देश दिए
अध्यक्ष प्रतिनिधि छछठे लाल निगम ने कहा कि हिंदुओं के आस्था का छठ त्यौहार है जिसको देखते हुए नगर के वथुवा रीवर फ्रंट दुग्धे श्वर नाथ मंदिर शीतला मंदिर गिरजा सरोवर पर कर्मचारियों को साफ सफाई के साथ लाइट लगाने का आवश्यक निर्देश दिया गया है
छठ घाट के निरीक्षण पर लिपिक विनोद शुक्ला सभासद उपेंद्र मास्टर, सुशील मद्धेशिया, अंकित त्रिपाठी, जय रतन चौरसिया, अजय जायसवाल, सुशील निगम, भीम सोनकर, विजय यादव, राजन चौधरी, श्री सज्जाद अली सहित सभी सफाई नायक उपस्थित थे