बर्खास्त सफाई कर्मी पर मुकदमा दर्ज कर वसूली करने का डी पी आरओ ने दिया निर्देश

बर्खास्त सफाई कर्मी पर मुकदमा दर्ज कर वसूली करने का डी पी आरओ ने दिया निर्देश
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रही सफाई कर्मी को जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच के दौरान सत्यता पाए जाने पर उसे सेवा मुक्त करते हुए रुद्रपुर को मुकदमा दर्ज कर वसूली करने का निर्देश दिया है
मालूम हो कि सफाई करके कांति देवी बैतालपुर से ट्रांसफर होकर रुद्रपुर विकासखंड पर आई थी जहां वह सोनबरसा में सफाई कर्मी पर नियुक्त थी सफाई कर्मी कांति देवी के फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी की शिकायत पर जांचों के उपरांत डी पीआरओ सर्वेस दुबे ने सेवा मुक्त करते उसे वेतन एवं अन्य देव के भुगतान की वसूली करते हुए सहायक विकास अधिकारी पंचायत रुद्रपुर को निर्देशित किया कि पत्र प्राप्ति के तीन दिन के अंदर कांति देवी के विरुद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाय
डीपीआरओ सर्वेस दुबे ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के सहारे सफाई कर्मचारी नौकरी कर रही थी जहां सत्यता पाए जाने पर उसे सेवा मुक्त करते हुए वसूली के साथ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया क्या है