बीजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही ने उजाड़ा एक परिवार

“बीजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही ने उजाड़ा एक परिवार
आज ”
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज सुबह देवरिया जिले के एकौना थाना अन्तर्गत पचलड़ी विद्युत केन्द्र पर खराब जम्फर को ठीक करने के दौरान राजू जो ग्रामसभा नगवाखास का निवासी था तथा संविदाकर्मी के तौर पर लाइनमैंन के रुप में नियुक्त था।
लाइनमैंन राजू के जम्फर का तार जोड़ने के दौरान बीजली का आना व शर्टडाउन का बोर्ड न होना यह स्पष्ट रुप से जिम्मेदारों का असंवेदनशील होना दर्शाता हैं तथा लाइनमैंन राजू के मरने का जिम्मेंदार भी।
पुलिस प्रशासन भी अपने छवि के अनुसार कार्य न करते हुए परिजनों तथा ग्रामवासीसियों के साथ अमानवता की मिशाल पेश करते नज़र आये।
परिजनों तथा ग्रामवासियों के इस मांग पर कि किसी सक्षम अधिकारी के आने के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए पर पुलिस प्रशासन ने जोर प्रर्दशित करते हूए ग्रामवासियों तथा परिजनों के मांग के खिलाफ़ विभागीय अधिकारियों के दबाव में जबरदस्ती पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया।
ऐकौना धानाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह से दुरभाष पर बात होने पर उन्होंनें बताया कि दोषी के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जायेगी।