संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनीं जन समस्याएं 87 शिकायतों में 16 का हुआ निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने सुनीं जन समस्याएं 87 शिकायतों में 16 का हुआ निस्तारण
औरैया जनपद के अजीतमल तहसील सभागार में अपर जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में जन समस्या निस्तारण हेतु, संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें 87 लोगों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए आवेदन पत्र दिए। इनमें से सामान्य समस्याओं वाले 16 प्रकरणों का अपर जिला अधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कराते हुए शेष 71 शिकायत पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निस्तारण का निर्देश दिए । समाधान दिवस में उपस्थित पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अधिनस्तों को निर्देशित करते हुए कहा कि कर्मचारी शिकायतों को गंभीरता से ले और समय से निस्तारित करे।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सर्वाधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित अवैध कब्जा, मेडबंदी, तालाब पर कब्जा। बिजली विभाग अधिभार और मीटर से संबंधित, खाद्य और रसद विभाग से राशन कार्ड से संबंधित तथा समाज कल्याण, आवास की शिकायते मिली।
इस अवसर पर एडीएम महेंद्र प्रताप, एसपी चारू निगम, उपजिलाधिकारी अजीतमल राकेश सिंह, सी ओ भरत पासवान सहित जनपद के सभी विभागों के अधिकारी एवम कर्मचारी मौजूद रहे।l
औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट