कबूतर बाज के चक्कर मे मलेशिया मे फसे युवकों के परिजनो ने सांसद से लगाई गुहार

कबूतर बाज के चक्कर मे मलेशिया मे फसे युवकों के परिजनो ने सांसद से लगाई गुहार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व सीमा से सटे गजपुर के पाचँ मलोशीया मे फसे युवको ने अपने सांसद से गुहार लगाई जहां सांसद ने विदेश मंत्रालय से फंसे युवकों को भारत लाने की लिए पत्र लिखा
जानकारी के अनुसार शकील अहमद पुत्र बिस्मिल्लाह ने रुद्रपुर निवासी अमरनाथ पटवा पुत्र भोला पटवा तथा गजपुर के निवासी प्रदुमन पटवा पुत्र रमेश पटवा ताहिर अली पुत्र तैयब अली सदरे मुस्तफा आलम पुत्र मुस्तफा आलम ,शकील अहमद पुत्र बिस्मिल्लाह को सदरे आलम जिसका भाई फिरोज पहले से मलेशिया में है उसने अपने भाई सहित पांच लोगों को मलेशिया में नौकरी देने के नाम पर1.20 लाख रूपये पर युवक ले गया जहां पांचो को कोलकाता से बाय प्लेन होते हुए वैकाक ले गया जहां पानी के जहाज से थाईलैंड वहा ट्रेन द्वारा मलेशिया लें गया जहां कुछ दिनों तक सबको मॉल में ठहराया था जहां वीजा का डेट एक्सपायर होने के बाद सवको चिंता सताने लगी इसी वीच वहां की पुलिस में वीजा अवैध होने पर इन पांचो को गिरफ्तार कर लिया जो गोवा के मुसान में बंद है
बंद होने की सूचना परिजनों को मिलने पर परेशान हो उठे जहां भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अमरनाथ के पिता भोला पटवा ने अपने सांसद कमलेश पासवान से गुहार लगाई जहां सांसद ने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर मलेशिया में फंसे भारतीय नागरिक को भारत लाने के लिए पत्र लिखा