बरहज नगर पालिका द्वारा इन जगहों पर नहीं होता फागिंग मशीन का छिड़काव

बरहज नगर पालिका द्वारा इन जगहों पर नहीं होता फागिंग मशीन का छिड़काव..
रिपोर्ट वाहिद अंसारी
तहसील बरहज जनपद देवरिया, बदलते मौसम के अनुसार, क्षेत्र में तमाम डेंगू मलेरिया इनफीलाइटिस के मरीज जहां तेजी से बढ़ रहे हैं। वही मच्छर से बचाव को रोकने के लिए, शासन के आदेशानुसार हर नगर पालिका क्षेत्र में दवा का छिड़काव, एवं फागिंग मशीन द्वारा, धुएं का छिड़काव करने का आदेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहज नगर पालिका क्षेत्र में, दवा का छिड़काव तो समय से देखा जाता है। लेकिन फॉगिंग मशीन, द्वारा बरहज सरयू घाट, बरहज थाना, एवं वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल के निवास पर कुछ देर फंगिंग मशीन द्वारा छिड़काव करने के बाद मेन रोड के जरिए। सीधे यह वाहन चला जाता दिखाई देता है। बरहज पटेल नगर पश्चिमी वार्ड संख्या 18-जो बरहज थाना परिसर ,के पीछे स्थित है, जिसे इस वार्ड के लोग इस वार्ड को अनाथ बताते हैं।यह फागिंग मशीन, शायद लॉकडाउन में कभी इस वार्ड में दिखाई दिया करता था। इस रास्ते में मेंन नाला मौजूद है जहां हमेशा काफी गंदगी रहती है जिससे इस इलाके में भीषण मच्छरों का प्रकोप हमेशा बना रहता है इस वार्ड में रहने वाले, जमीला खातून मंगल पांडे, ताहिरा खातून एवं अन्य लोगों का कहना है, यह फागिंग मशीन, लॉकडाउन के समय में ही इधर कभी दिखाई दिया करता था। बरहज नगर पालिका चुनाव के समय, इस क्षेत्र में विकास की धारा की बात कही जाती थी, जो कुछ जगहों पर दिखाई दे रही, जो इस क्षेत्र के लिए एक चर्चा का विषय है।