धूमधाम से निकली राम बारात फूलों की हुई बरसात
                धूमधाम से निकली राम बारात फूलों की हुई बरसात
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया श्री दूधेश्वरनाथ रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित ६५वे वर्ष के श्री रामलीला के चौथे दिन रामलीला महोत्सव को लेकर शुक्रवार को भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकली बारात  रामलीला मैदान से शुरू होकर  नगर के खजुहा चौराहा इमामबाड़ा चौराहा पुन्नी साहू  चौराहा जमुनी  चौराहा होकर अपने गंतव्य पहुंची रास्ते में लोगों ने बारात का जगह-जगह स्वागत किया महिलाओं अपने घरों के सामने भगवान स्वरूप की आरती उतारी इसके पूर्व गुरूवार  की रात्री धनुष यज्ञ के लीला का मंचन हुआ था
 वारात मे कार्यक्रम के  संयोजक/ अध्यक्ष आनंद सिंह आचार्य आदित्य नाथ पाण्डेय उपाध्यक्ष रामभवन यादव श्रवण पटेल महामंत्री विकास पांडेय कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध मधेशिया मंत्री छठू मोरया संरक्षक शिवदान गिरी राहुल पांडेय मृतुंजय गिरी अजयगुप्ता मोहन गुप्ता शिवरतन गुप्ता मुन्ना मॉर्य राजा शॉर्मा श्रवण प्रजापति  गुड्डूपटेल मार्गदर्शक विजय शंकर उर्फ़ पप्पूमहांथ राजपति त्रिपाठी सहित श्रोता उपस्थित थे