H S live news

No.1 news portal of UP

समाज को गुमराह करने वाले समाज के हितैषी नहीं रणवीर सिंह

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

समाज को गुमराह करने वाले समाज के हितैषी नहीं रणवीर सिंह

अवैध संगठन के तथाकथित लोगों से रहे सावधान

रिपोर्ट मनोज रुंगटा

रूद्रपुर देवरिया अखिल क्षत्रिय महासभा का एक कार्यक्रम मधुर मिलन लान मे सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो द्वारा श्री रामचंद्र व महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर दी प्रज्वलित के साथ हुआ जहां कार्यक्रम के आयोजन धर्मपाल सिंह उर्फ सोनू ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया
बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह ने कहा कि 5 नवंबर 2023 को तथाकथित एक संस्था द्वारा जनपद देवरिया में कार्यक्रम किया जा रहा है जिसका नवीनीकरण अप्रैल 2012 में ही समाप्त हो गया है , इस अवैध संस्था के नाम पर अधिवेशन करना समाज को गुमराह करना है समाज को इससे सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जब यह लोग पुरानी संस्था को ही समाप्त कर दिए हैं तो यह लोग समाज का क्या काम करेंगे ?
राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह ने कहा कि अखिल क्षत्रिय महासभा समाज के निचले स्तर पर जाकरके जोड़ने का काम करेगा उनके बच्चों की पढ़ाई आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों की शादी में सहयोग तथा व्याप्त कुरीतियों तथा आपसी मनमुटाव को दूर करने का काम अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा किया जाएगा
कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सचिव रणविजय सिंह बघेल प्रदेश संरक्षक पुरुषोत्तम नारायण सिंह जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह मामा सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, गोरखपुर मंडल उपाध्यक्ष जेपी सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये
कार्यक्रम के संयोजक रणवीर सिंह वीरा धर्मपाल सिंह सोनू अतुल राव दिनेश राव रहे
राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा प्रदेश से लेकर मंडल एवं जिला का पदाधिकारी घोषित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रताप सिंह व संचालन प्रदेश महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]