वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जमकर खेले बच्चे

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जमकर खेले बच्चे
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर, देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर स्थित विजयम् पब्लिक हाई स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता काआयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने जमकर प्रतिभाग किया। तीन दिन तक चले खेलकूद समारोह में बच्चों ने बैडमिंटन, वॉलीबॉल, फुटबॉल,दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, रस्सी कूद, खो-खो आदि खेलों में अपना हूनर दिखायाइस
प्रधानाचार्य अश्विनी द्विवेदी ने कहा कि खेल से प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है और साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक ऊर्जा की प्राप्ति भी होती है। बच्चों के जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद की भी महती आवश्यकता है। खेलकूद समारोह
बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में जैद सिद्दीकी तथा बालिका वर्ग में कुमकुम भारती ने बाजी मारी। खो- खो प्रतियोगिता में अनु साहनी की टीम विजई रही। फुटबॉल मैच में जैद सिद्दीकी की टीम ने सनी की टीम को पराजित किया। वॉलीबॉल के मैच में विनय यादव की टीम ने नवीन भारती की टीम को करारी शिकस्त दी। शतरंज प्रतियोगिता में रिशू साहनी ने मधु शर्मा को पराजित किया। वही कैरम के शानदार मुकाबले में वैश और सचिन ने आर्यन शर्मा और कृष्णा यादव को पराजित किया।
रस्सी कूद प्रतियोगिता में अंशु साहनी बालिकाओं के खेलकूद में बैडमिंटन का खिताब अनुष्का यादव दौड़ में प्रियंकालंबी कूद में कुमकुम भारती ने वाजी मारी कबड्डी में अनु साहनी की टीम ने निशू यादव की टीम को पराजित किया कबड्डी के जूनियर प्रतियोगिता में आंचल यादव ने पूजा यादव की टीम को शिकस्त दी।
स्कूल के गेम टीचर सुखसागर शुक्ला ने बच्चों को खेल की बारीकियों से अवगत कराया
खेलकूद समारोह के दौरान पवन साहनी, आर एस यादव,शुभम तिवारी, बसंत यादव, एसके राव, के एम उपाध्याय, सुप्रिया पांडे, अंजली पांडे, ज्योति तिवारी,
सुनीता भारती थी