रामलीला के दूसरे दिन प्रभु श्री राम के जन्म पर दर्शको ने बरसाये पुष्प

रामलीला के दूसरे दिन प्रभु श्री राम के जन्म पर दर्शको ने बरसाये पुष्प
रामलीला के दूसरे दिन का शुभारंभ संतोष वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया श्री दूधेश्वरनाथ रामलीला समिति के तत्वाधान में आयोजित ६५वे वर्ष के श्री रामलीला के दुसरे दिन रामलीला का शुभारंभ समाजसेवी सन्तोस वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया जहां श्री अयोध्या धाम से पधारे कलाकारो द्वारा रामलीला के दूसरे रावण जन्म व प्रभु श्री राम जन्म का मंचन किया गया
रामलीला के मंचन में जैसे ही राजा दशरथ को उनके परिवार में चार पुत्रों की जंग की सूचना मिली तो पूरा पंडाल जय श्री राम के जय को श्री कृष्णा जहां श्री राम जन्म पर लोगों ने फूल बरसाए
वही लंका पति रावण के जन्म की लीला का मंचन किया गया जिसमें रावण के बाल काल्य से लेकर जवानी तक के कृत्य का मंचन हुआ
मंच पर पहुंचे समाजसेवी संतोष वर्मा ने सभी को श्री राम जन्म की बधाई देते हुए श्री राम जी व श्री रामायण जी की शिक्षाओं पर चढ़ने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम मे संयोजक/ अध्यक्ष आनंद सिंह आचार्य आदित्य पांडेय उपाध्यक्ष रामभवन यादव श्रवण पटेल महामंत्री विकास पांडेय कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध मधेशिया मंत्री छठू मोरया संरक्षक शिवदान गिरी राहुल पांडेय मृतुंजय गिरी अजयगुप्ता मोहन गुप्ता शिवरतन गुप्ता मुन्ना मॉर्य राजा शॉर्मा श्रवण प्रजापति गुड्डूपटेल मार्गदर्शक विजय शंकर उर्फ़ पप्पूमहांथ राजपति त्रिपाठी सहित श्रोता उपस्थित थे