श्री दूग्धेश्वर नाथ समिति के 65वें वर्ष के रामलीला का शुभारंभ आज

श्री दूग्धेश्वर नाथ समिति के 65वें वर्ष के रामलीला का शुभारंभ आज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर स्थित श्री दुग्धेश्वर नाथ रामलीला समिति के 65 में वर्ष के रामलीला का आयोजन आज प्रारंभ होगा जिसका शुभारंभ दंत चिकित्सक डॉक्टर एस के शाही करेंगे
यह जानकारी समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष/संयोजक आनन्द सिंह ने देते हुये वताया की हर वर्ष की बात इस वर्ष भी 65 में वर्ष के रामलीला का आयोजन कराया जा रहा है जिसमे अयोध्या के कलाकारों द्वारा रामलीला प्रांगण में किया जायेगा
रामलीला के प्रथम दिन का शुभारंभ दंत चिकित्सक डॉक्टर एस के शाही करेंगे
उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से पहुंचकर रामलीला में भाग लेने की अपील की
रामलीला के कार्यक्रम में सदस्य के रूप में आचार्य आदित्य पांडेय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल महामंत्री विकास पांडेय कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध मधेशिया मंत्री छठू मोरया संरक्षक शिवदान गिरी राहुल पांडेय मृतुंजय गिरी अजयगुप्ता मोहन गुप्ता शिवरतन गुप्ता मुन्ना मॉर्य राजा शॉर्मा श्रवण प्रजापति की अहम भूमिका रहेगी समिति के संरक्षक दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के महंत विजय शंकर उर्फ़ पप्पू के देख रेख मे संचालन होगा