पुलिस व प्रशासन के सुरक्षा के बीच सकुशल मूर्ति का हुआ विसर्जन

पुलिस व प्रशासन के सुरक्षा के बीच सकुशल मूर्ति का हुआ विसर्जन
मानक के विपरीत डीजे बजाकर शासन के गाइडलाइन की उड़ी धज्जिया
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन दो दिन तक पुलिस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जहां आयोजको द्वारा मानक के विपरीत डीजे बजाकर शासन के गाइडलाइन की धज्जिया उड़ती रही वही प्रशासन भीड़ को देखते हुए मुख दर्शक बनी रहा
मुहूर्त व नक्षत्र के अनुसार नगर की लगभग एक दर्जन मूर्तियां मंगलवार को रुद्रपुर के सेमरौना मझने नाज्ञा नरायणपुर में विसर्जित की गई
मंगलवार को गोलावार्ड नंबर एक की मूर्ति शायम गोलावाड़ से उठकर पुन्नी चौराहा पहुंची जहां पक्का चौक स्थित मूर्ति नंबर दो का मिलन हुआ तत्पश्चात मूर्ति क्रम वाइज होते हुए इमामवाड़ा चौराहा बस स्टेशन होते हुए पक्का चौक पहुंची जहां एक वर्ग की स्थापित चौक की सुरक्षा हेतु भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लगी थी जहा एस डी. एम रत्नेश तिवारी क्षेत्राधिकारी अंशुमन श्रीवास्तव थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने नंबरिंग हुई मूर्तियों का सुरक्षा के बीच चौक से पास करते हुए सेमरौना घाट तक पहुंचा जहां देर रात दो बजे तक मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम होता रहा जहां मूर्ति विसर्जन स्थल पर जोनल मजिस्ट्रेट लगे रहे
इसी क्रम में आज बुधवार को भी मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा जहां पुलिस नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक चुस्त रही
डीजे आवाज से परेशान रहे वृद्व व नौनिहाल
शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के बावजूद भी मूर्ति आयोजको द्वारा बड़े पैमाने में डीजे का उपयोग किया गया जिसकी तेज आवाज से वृद्व से लेकर नौनिहाल तक परेशान रहे
बताते चले की त्योहार के पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा शांति कमेटी की बैठक आयोजित की जाती है जिसमें आयोजकों की भी उपस्थिति रहती है जहां शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को पुलिस प्रशासन द्वारा बताया जाता है लेकिन विसर्जन के दिन किसी आयोजको द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता है यह निंदनीय है
मूर्ति विसर्जन के दिन पुलिस अधीक्षक में सुरक्षा व्यवस्था कर लिया जाएगा
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मूर्ति विसर्जन के दिन रुद्रपुर नगर से लेकर ग्रामीण स्तर तक होने वाले मूर्ति विसर्जन के लिए चयनित स्थल नरायनपुर घाट करहकोल घाट रुद्रपुर के सैमरौना पुल मझने नाला के स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए शांतिपूर्ण विसर्जन करने का आदेश दिया