प्रेरणा-पर्व की तैयारी मे वच्चो को प्रत्युष विहार दे रहा है प्रशिक्षण

प्रेरणा-पर्व की तैयारी मे वच्चो को प्रत्युष विहार दे रहा है प्रशिक्षण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर से रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार मे बच्चो को तीरन्दाजी व निशानेबाजी के साथ अन्य खेलो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहा बच्चे पूरी एकाग्रता के साथ लक्ष्य पर निशाना लगाते लगा रहे है
विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने बताया कि विगत कई वर्षों से विद्यालय में वर्ष में एक बार प्रेरणा-पर्व आयोजित होता है, जो तीन से चार दिन चलता है । इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त ‘खेलेगा बचपन-खिलेगा भारत’ थीम पर विभिन्न प्रकार के खेलों जैसे खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, दौड़, कूद, गोला क्षेपण, साइकिल रेस, चेस, ड्राफ्टिंग की प्रतियोगिताएं होती हैं । उन्होंने बताया कि इस बार आगामी 25, 26, 27 और 28 जनवरी को होने वाले प्रेरणा पर्व में निशानेबाजी व तीरन्दाजी को भी शामिल किया गया है । औऱ नियमित रूप से अभ्यास भी कराया जा रहा है । जहां बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ लक्ष्य पर निशाना साध रहे हैं ।