भगवती जागरण में भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु

भगवती जागरण में भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया संतमी के दिन रूद्रपुर नगर के चौहट्टा वार्ड स्थित साहू राजाराम स्कूल के प्रांगण में शनिवार को विशाल भगवती जागरण का आयोजन हुआ जहां भाजन गायक धर्मवीर उजाला के गीत पर श्रोता गण झुमते रहे
इस दौरान हनुमान की आकर्षक झाँकी व अभिनय दर्शकों के लिए आकर्षक का केन्द्र रहा
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी युवा समाजसेवी मनमथ त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर किया जहा आतिथी डा एस के त्रिपाठी कादम्बरी सिंह द्वारा भजन गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
मनमथ त्रिपाठी ने कहा कि जागरण से मानव जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है
जागरण पार्टी के कलाकार धर्मवीर उजाला, श्वेता विश्वकर्मा व चन्दा राज ने अपने भजनों से रात्री भर शमां जहा श्रोता भजन पर रात्री भर झूमते रहे
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा, जिलाध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता, योगेंद्र त्रिपाठी, रामप्रताप पाण्डेय विनय गुप्ता, नन्हे जायसवाल, डॉ शत्रुघ्न सिंह, कल्याण पाण्डेय उपस्थित थे
इस अवसर पर श्री मुक्तेश्वरनाथ जय मातेश्वरी दुर्गा पूजा समिति के पण्डित विधि हरिहर पाण्डेय, अंकित कुमार पाण्डेय, रामभगत शर्मा, सुमन देवी, सम्पूर्णा नन्द पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, अंकित कुमार पांडेय लियाकत अली, प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, अखिलेश शर्मा, शिवानन्द विश्वकर्मा, तारकेश्वर विश्वकर्मा, ऋतुराज पाण्डेय, मारूति नन्दन, विनय, रोहित, विशाल, सोनाली, मधुसूदन, साग़र, अभिनंदन, श्याम पाण्डेय, कान्हा, पुरुषोत्तम पाण्डेय सहित श्रद्धालु उपस्थित थे।