विजयम् के बच्चों ने निकाली मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी -गरबा व डांडिया नृत्य ने मोहा मन

विजयम् के बच्चों ने निकाली मां दुर्गा के नौ रूपों की झांकी
-गरबा व डांडिया नृत्य ने मोहा मन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर, देवरिया। नवरात्रि के अवसर पर नारायणपुर स्थित विजयम् पब्लिक हाई स्कूल के बच्चों ने मां दुर्गा के नौ रूपों की अद्भुत झांकी निकाली। वहीं स्कूल की छात्राओं ने गरबा व डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन विजयम् के बच्चों ने शक्ति उपासना के पर्व नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की मनमोहक झांकी निकाली। स्कूल की छात्राओं को शैलपुत्री, स्कंदमाता, कुष्मांडा, गौरी, काली, सिद्धिदात्री आदि रूपों में सजाया गया था। मां दुर्गा के रूप में सजी-धजी छात्राओं ने उपस्थित लोगों को धन वैभव, स्वास्थ्य व संपन्नता का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर छात्रों की टोली ने गरबा व डांडिया नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य अश्वनी द्विवेदी ने कहा कि नवरात्र में शक्ति के नौ रूपों की उपासना की जाती है। यह त्यौहार हमें नारी शक्ति के सम्मान की सीख देता है। इस दौरान कार्यक्रम की संयोजिका अंजली पांडे, सुप्रिया पांडे, ज्योति तिवारी, सुनीता, लता राव, प्रतिमा तिवारी सहित छात्र -छात्रायें मौजूद रहीं।