आयोजित सास-बहू बेटा सम्मेलन में दी परिवार नियोजन की जानकारी

आयोजित सास-बहू बेटा सम्मेलन में दी परिवार नियोजन की जानकारी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचलडी मे सास बहू बेटा सम्मेलन आयोजित किया गया
रूद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डा० सतेंद्र कुमार राव ने बताया की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए परिवार नियोजन अपनाना जरूरी है। उन्होंने विवाह की सही उम्र तथा दो बच्चों के बीच का अंतर रखने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थायी साधनों के बारे में चर्चा करते हुए महिलाओं के गर्भ धारण से लेकर शिशु जन्म तक के टीकाकरण एवं उसकी देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार कहा शिशु के जन्म के समय से छह माह तक स्तनपान कराने पर विशेष ध्यान रखने की सलाह देने के साथ ही साफ-सफाई रखने पर विशेष बल दिया।
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सुशील कुमार पांडेय ने बताया की समस्त परिवार नियोजन का साधन सीएचसी और पीएचसी पर निशुल्क उपलब्ध है
सास बहु बेटा सम्मेलन मे सभी नव दंपति महिलाओं जैसे फरीदा, किरन देवी,खुशबू देवी, साधना देबी,पूजा देवी, नेहा देवी, प्रीति देवी,मोन देवी,सोनी देवी बन्नी देवी, रंजना देवी आदि लोगो को उपहार मे गिस्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अधीक्षक डा० सतेंद्र कुमार राव, डा० अजय गुप्ता, डा० सुशील कुमार मल्ल, जिला परिवार कल्याण अधिकारी संजय कुमार त्रिपाठी, एचईओ विकास कुमार, बीपीएम सुशील पांडेय, एआरओ अशोक प्रताप ,एएनएम रमिता देवी, माया देवी, सीएचओ शोभा यादव, नंदलाल सोनकर, आशा संगनि अंजू सिंह, तारा देवी, इंदु सिंह, रेनु शुक्ला, रागनी सिंह, सुनैना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
संचालन बीसीपीएम विरेंद्र सन्याल के किया