शंख , घंटा , विधिवत हवन पूजन से प्रारम्भ हुआ रामलीला का पृथ्वी का पूजन
                शंख , घंटा , विधिवत हवन पूजन से प्रारम्भ हुआ रामलीला का पृथ्वी का पूजन
जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील  अन्तर्गत आने वाले ग्राम सभा एकौना में रामलीला प्रारंभ से पूर्व पृथ्वी का पूजन वैदिक विधान से किया गया।
शंख घंटा की धुन से रामलीला मैदान गूंज उठा ।  लगे जय श्री राम के नारे ।
 ग्राम सभा एकौना में रामलीला प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पृथ्वी पूजन  (मुकुट पुजन) किया गया। रविवार देर शाम श्री राम जानकी मंदिर से आरती लेकर भक्त व आचार्य रामलीला मैदान पहुंचे। आचार्य हरिशंकर त्रिपाठी ने वैदिक मंत्र उच्चारण कर  पूजन किया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की सत्ररह  दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह रामलीला   आजादी से पूर्व  लगभग 200  वर्ष पहले से प्रारम्भ है और प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पृथ्वी पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत हुई। 200 वर्ष से लगातार यह रामलीला ग्राम सभा एकौना में हो रही है। पृथ्वी पूजन होते ही भक्तों ने भगवान श्री राम , माता जानकी सहित संकट मोचन हनुमान तथा बाबा सरयूदास के नाम के  जयकारे लगाए।