प्रेम के अधिवक्ता ने तहसीलदार न्यायालय कोर्ट में की आपत्ति दाखिल

*प्रेम के अधिवक्ता ने तहसीलदार न्यायालय कोर्ट में की आपत्ति दाखिल
शाम 5 बजे तक न्यायालय में बैठे रहे अधिवक्ता नहीं हुई सुनवाई
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर के लेड़हा में हुई निर्मम हत्या में वांछित अभियुक्तों पर खलियान नवीन परती व वन की जमीन पर अवैध कब्जा में पैमाइश के दौरान प्रेम कुमार के अधिवक्ता ने तहसीलदार न्यायालय कोर्ट में पांच फाइलों पर आपत्ति जहां शायम 5 बजे तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई
बताते चले की तहसीलदार न्यायालय कोर्ट द्वारा राम भवन परमहंस व गोरख पर सरकारी जमीन नवीन परती खलिहान व वन की जमीन पर कब्जा को लेकर बेदखली का आदेश हुआ था जिस पर उनके अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने न्यायालय कोर्ट में आपत्ति उठाई थी जहां न्यायालय कोर्ट द्वारा 9 अक्टूबर स्थलीय निरीक्षण का दिन मुकर्रर किया गया था जहां भारी सुरक्षा व अन्य तहसीलों के राजस्व कर्मी द्वारा पैमाइश कराई गई थी जिसको लेकर आज अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने राम भवन की तीन फाइल परमहंस एक व गोरख की एक फाइल पर आपत्ति दाखिल किया जिस पर शायम 5 बजे तक तहसीलदार कोर्ट में सुनवाई न हो चुकी तत्पश्चात अधिवक्ता ने पांचो फाइल की नकल प्राप्त की
सूत्रों की माने तो 2725 नंबर पर 20 हेक्टेयर खलिहान, 2742 नंबर पर 6 हेक्टेयर वन 2426 नंबर पर6 हेक्टेयर नवीन परती पर राम भवन का कब्जा बताया गया वहीं 2734 नंबर पर 6 हैकटेयर खलिहान पर गोरख द्वारा वही 2693 नंबर 6 हेक्टेयर खालिहान पर परमहंस द्वारा कब्ज बताया
मंगलवार को न्यायालय कोर्ट में सुनवायी की बात को लेकर सैकड़ो की संख्या में सपाई सहित भीड़ उमड़ी थी जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में तैनात थी