मुख्यमंत्री से मिले क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम

मुख्यमंत्री से मिले क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
फतेहपुर हत्याकांड से लेकर नगर के विकास पर की चर्चा
रुद्रपुर देवरिया भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छठठे लाल निगम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर नगर के सुंदरीकरण सहित रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर में हुए निर्मम हत्या पर चर्चा की जहां मुख्यमंत्री ने विकास व पीड़ित के साथ न्याय का आश्वासन दिया
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छोटेलाल निगम ने पांच कालिदास लखनऊ मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर रुद्रपुर नगर बथुआ रिवर फ्रंट के विस्तारीकरण, श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से खजुआ चौराहा आदर्श चौराहा होते सेमरौना चौराहा तक व देवरिया बाईपास से तहसील बस स्टेशन, इमामबाड़ा चौराहा होकर खजुआ चौराहा तक रोड के चौड़ीकरण कराकर डिवाइडर एवं बीच में पथ प्रकाश की व्यवस्था, रुद्रपुर में जल निकासी, बस स्टेशन की समस्या सहित श्री दुग्धेश्वर नाथ कॉरिडोर बनाने की मांग की जिसे उन्होंने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर में हुई निर्मम हत्या पर भी चर्चा की जहां मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार के न्याय दिलाने का आश्वासन दिया