पांच व्यक्तियों के निर्मम हत्या को लेकर अधिवक्ता संघ में एसडीएम को दिया पत्रक

पांच व्यक्तियों के निर्मम हत्या को लेकर अधिवक्ता संघ में एसडीएम को दिया पत्रक
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
अधिवक्ता सौरभ गुप्ता के ऊपर हुए हमले को लेकर न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लेडहा में पांच लोगों की हुई निर्मम हत्या को लेकर अधिवक्ता संघ रुद्रपुर में एस डी एम रुद्रपुर योगेश कुमार गौड को चार सूत्रीय मांग पत्र देते हुए हमलावरों के गिरफ्तारी के साथ पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की
मंगलवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने एस डी एम रुद्रपुर योगेश कुमार गौड को एक चार सूत्रीय मांग पत्र दिया जिसमें पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता तथा पीड़ित परिवार के क्षतिग्रस्त मकान के स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया मकान बनाने के साथ मृतक का नाबालिक पुत्र देवेश दुबे को सरकारी नौकरी देने के साथ इस जघन्य घटना में दोषी व्यक्तियों को सजा दिलाने की मांग की
पत्रक देने वालों में बृज बिहारी पांडे राजेश कुमार त्रिपाठी अजीत त्रिपाठी दिग्विजय शुक्ला मृत्युंजय लाल मिश्रा महातम पांडे सुनील शुक्ला कृष्णमूर्ति त्रिपाठी शशि भूषण निगम शशीभूषण मिश्रा गोपी यादव आदि अधिवक्ता थे
वाक्स
अधिवक्ता पर हमला को लेकर न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता
रुद्रपुर तहसील के अधिवक्ता सौरव गुप्ता व उनके पिता के ऊपर प्राण घातक हमले को लेकर बार सघं के अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए आज संपूर्ण दिवस पर न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए हमला करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की