जमीन पर गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से तीन घायल

जमीन पर गिरे बिजली के तार के चपेट में आने से तीन घायल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
प्रधान प्रतिनिधि ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी पर लगाया लापरवाही का आरोप
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के पचलड़ी बिजली घर के अंतर्गत सराँव खुद में रविवार की रात्रि जमीन पर टूटकर गिरे विजली के एल टी के तार की चपेट में आने से तीन व्यक्ति घायल हो गये जहां प्रधान सहित अन्य व्यक्ति ने नरायणपुर स्थित निजि अस्पताल में ले जाकर इलाज करा रहे हैं
जानकारी के अनुसार सराँव खुर्द के मेंन रोड पर एल टी का तार टूट कर गिर गया था जहां गांव के जगदेव यादव सुरेश यादव अपने रिश्तेदार किशन यादव के साथ जा रहे थे रास्ते में गिरे तार की चपेट में आ गए जहां बचाने गए सुरेश शुक्ला पुत्र अवधेश शुक्ला भी घायल हो गए
सराव खुर्द की महिला प्रधान रुचि देवी के प्रतिनिधि दद्दन यादव ने बताया कि जर्जर तार को लेकर बिजली घर में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है साथ ही सांसद कमलेश पासवान के पैड पर जे ई व एस डी ओ को भी लिखित दिया गया परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई प्रधान पति ने बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग