कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया त्योहार को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश में कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी जिलाजीत सिंह के निर्देश पर राम लक्षन चौकी इंचार्ज अनिल तिवारी ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात छितही बाजार स्थित ज्ञान प्रकाश सिंह के भट्टे पर अस्थाई वने से कटरैन मकान में पर छापा डाला जहां बड़ी मात्रा में वरामद लहन को नष्ट किया तथा मौके से 28 लीटर कच्ची शराब व 350 ग्राम नसादर 2 किलो गुड़ व यूरिया के साथ सोमनाथ निषाद पुत्र स्वर्गीय सुखराम निवासी लक्ष्मीपुर बसहवा को गिरफ्तार किया जहां आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक जयप्रकाश दुबे कांस्टेबल अजय सिंह यादव शैलेंद्र सिंह यादव मृत्युंजय मौर्य विजय यादव महिला कांस्टेबल चंदा चौहान सुनीता कुमारी थी