अभय का नवोदय में हुआ चयन

अभय का नवोदय में हुआ चयन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रूद्रपुर देवरिया मदनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम मनियापार निवासी डॉ वीरेंद्र सिंह के लड़के अभय प्रताप सिंह का नवोदय विद्यलाय में चयन होने पर लोगो ने वधायी दी अभय का चयन प्रतीक्षा सूची के आधार पर हुआ है।अभय जीसी कान्वेंट स्कूल बराव में शिक्षा ग्रहण रहे थे।
अभय का नवोदय में चयन पर विद्यालय के प्रबंधक अविनाश गुप्ता,प्रधानाचार्य अनिरुद्ध तिवारी ,सतीश सिंह,जिलापंचायत सदस्य अखण्ड प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह,पप्पू सिंह,दयानद तिवारी आदि ने खुशी व्यक्त किया है।