युवा शक्ति ही युवा भारत को सशक्त भारत बनाने में सक्षम डा शरद वर्मा

युवा शक्ति ही युवा भारत को सशक्त भारत बनाने में सक्षम डा शरद वर्मा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुरस्थानीय रामजी सहाय पी जी कालेज के सुमित्रा सहाय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एन एस एस का स्थापना दिवस मनाया गया
डॉ. शरद वर्मा ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश की असली ताकत वहाँ के युवा होते हैं, जिनमे कुछ कर गुजरने का जोश व जुनून होता है, युवा शक्ति ही सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सार्थक भूमिका निभाती है
हमारा देश युवा देशों की सूची में पहले स्थान पर है, जरूरत है युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करना
उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि वे निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करें, समाजसेवा ही राष्ट्र सेवा है!
प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार पाण्डेय ने अपने टेलीफोनिक संदेश में स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि एन एस एस सामाजिक के साथ -साथ हमारे व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है
डॉ मनीष कुमार ने कहा कि जिसको जो काम सौंपा गया है उसे वो जिम्मेदारी और जवाबदेही के साथ करें, तो राष्ट्रसेवा अपने आप हो जाएगी,
डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने रासेयो की स्थापना, उसके उद्देश्य और समाज एवं राष्ट्र निर्माण में उसकी क्या भूमिका है पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमे ग़ांधी जी के बताए रास्ते पर चलना होगा जो सेवा करने पर बल देते थे ,जिनका मूल मंत्र सेवा परमो: धर्म: है!
डॉ अजय पांडेय ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विकास यात्रा और उसके गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया