धुम धाम से मनी पं.दिन दयाल उपाध्याय की जयंती

धुम धाम से मनी पं.दिन दयाल उपाध्याय की जयंती
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया पं.दिन दयाल उपाध्याय की जयंती नगर व क्षेत्र के भाजपा मण्डल कार्यालय मे धुम धाम व हर्षोल्लास के वीच मनाई गई जहां उनके कृतियों को याद किया गया
नगर के पं.श्री कृष्ण उपाध्याय महिला महाविद्यालय में एक गोष्ठी आयोजित किया गया
जहा उपस्थित लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प समर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
प्रचार्या ने पं.जी के जीवन मे संघर्ष व राष्ट्र हित में उनके योगदान पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला
प्रवक्ता ऋषिकेश यादव ने कहा कि पं.जी ने विषम परिस्थिति में धैर्य त्याग व शांतभाव से यश विद्वता और सम्मान प्राप्त किया।प्रवक्ता तुषारकांत पाठक ने कहा कि पं.जी राजनेता होने के साथ-साथ एक पत्रकार व लेखक के तौर पर राष्ट्र निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया प्रवक्ता जितेन्द्र तिवारी डा.राजीव दूबे प्रतिभा दिवेदी सुधा सिंह विमला आदि ने गोष्ठी को संबोधित किया
इस दौरान धर्मेंद्र पासवान अरविंद मद्धेशिया विशाल प्रीति नायक मेघना रोशनी आदि प्रवक्ता सहित प्रशिक्षु सुभ्रा मिश्रा अनामिका अनुराधा नीलू श्वेता सहित आदि प्रशिक्षु मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षु सोनाली पांडेय ने किया।