एक माह बीत गया अभी तक नहीं लगा ट्रांसफार्मर
एक माह बीत गया अभी तक नहीं लगा ट्रांसफार्मर
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रास्ते में मोबाइल ट्रांसफार्मर लगने से राहगीरों को परेशानी
रुद्रपुर देवरिया एक माह वीत जाने के वाद भी विभाग लापरवाही से ट्रासफार्मर न वदले जाने से गोला वार्ड के लिए लगा मोवाइल ट्रांसफार्मर राहगीरो के लिए परेशानी वन गया है जिससे कभी भी खतरा उत्पन्न हो सकता है
जामुनी चौराहे से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित पावर हाउस के बाहर महीने से रोड पर रखा मोवाइल ट्रांसफॉर्मर विद्युत विभाग का खराव ट्रासफार्मर न वदले जाने के कारण रखा हुआ है जहां शाम होते ही ट्रांसफार्मर के चारों तरफ मीट और मछली मंडी लगती है जिससे राह में आने जाने वाले राहगीरों को अनेक प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे कभी भी वड़ा हादस हो सकता है स्थानीय दुकानदारों व लोगों में इस बात को लेकर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही बता रही है
दुकानदार मुन्ना चौरसिया , श्रवण मद्देसिया,रामायण यादव यशवंत चौरसिया,मनोज जायसवाल,
दिनेश जायसवाल,विकाश ने कहा कि यहा मीट व मछली की दुकानें लगती हैं जहा हजारो लोग इस रास्ते से गुजरते है जिससे किसी बड़ा खतरा होने की आशंका बनी रहती